December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम जरूरी-घनश्याम

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र के न्याय पंचायत सेमरी अंतर्गत सोमवार को खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौचघाट के प्रांगण में किया गया।खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि घनश्याम शाही, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश ,विशिष्ठ अतिथि अजय मणि त्रिपाठी प्राचार्य एस0एस0बी0एल0 इण्टर कालेज देवरिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर हरी झंडी दिखाकर किया गया।इस दौरान अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर,बैज अलंकरण,अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत द्वारा स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि घनश्याम शाही ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है, खेल से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्रा कुमारी सलोनी गौतम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए, वही खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा द्वारा बच्चों को परिचय पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रमावती राय प्रधानाध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौचघाट ने की। प्रतियोगिता में बालिकाओं की 200 मीटर दौड़ का शुभारंभ किया गया।पी0टी0 व योगा का प्रदर्शन उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौचघाट के बालक व बालिकाओं के द्वारा किया गया।
जूनियर संवर्ग के बालक व बालिकाओं के खो – खो ,कबड्डी, पी0टी0,योग खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौचघाट विजयी हुए। 200 मीटर दौड़ में प्रियंका प्रथम व प्रीति द्वितीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौचघाट 400मीटर में प्रियंका बालक वर्ग में सचिन प्रथम व सूरज द्वितीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौचघाट रहे । विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा गोपाल मिश्र ने कहा कि खेल से बच्चों के अन्दर आत्मनिर्भर बनने की क्षमता का विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन अशरफ अली खान ने किया। इस अवसर पर संजीत धर द्विवेदी, नवीन शाही, अरविंद तिवारी,नरेन्द्र सिंह, शफ़ीक़ अहमद खान, बिरेन्द्र मिश्र, रामबालक सिंह ,हरेराम प्रजापति, हेना वारसी,रोशन आरा खातून, अनुराधा मद्देशिया, आशीष गुप्ता, आनन्द सिंह,निजामुद्दीन सिद्दीकी, मुश्ताक अहमद, साजिद अली,राम सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।