
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग की एमए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा हैप्पी मिश्रा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए कुल 7 मेडल-प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह हासिल कर के एक नया आयाम स्थापित किया है।
विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार तिवारी ने शुक्रवार को हैप्पी मिश्रा को विभाग में डायरी और पेन देकर सम्मानित किया और छात्रा की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि “विभाग के लिए यह हर्ष का विषय है। हैप्पी मिश्रा की यह उपलब्धि न सिर्फ उसकी व्यक्तिगत है, बल्कि विभाग की भी है। येनिश्चित तौर पर हैप्पी मिश्रा की यह उपलब्धि विभाग एवं विश्वविद्यालय के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने भीतर के कौशल और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने को प्रेरित करेगा।”
ध्यातव्य है कि हैप्पी मिश्रा ने नेशनल इंटेरिग्रेश कैम्प पुरस्कार, साइकिल रैली पुरस्कार, युवा संसद वाद – विवाद, बुद्ध संग्रहालय अवार्ड सर्टिफिकेट, कविता पुरस्कार, क्रिकेट प्रतियोगिता पुरस्कार व जिला अधिकारी पुरस्कार 7 विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल, प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह हासिल किया है।
इस मौके पर विभाग की वरिष्ठ आचार्या प्रो.निधि चतुर्वेदी, डॉ.श्वेता, डॉ. सुनीता एवं डॉ.आशीष कुमार सिंह ने खुशी जताते हुए हैप्पी मिश्रा को शुभकामनाएं दी।
More Stories
आस्था और आधुनिकता का संगम
पथरदेवा में होगी सपा की मासिक बैठक आज
बाजार गए व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोरों ने किया गायब