सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नवलपुर चौकी पर सोमवार दोपहर एक वृद्ध व्यक्ति पहुंचे और पुलिस को सूचना दी कि उनका मोबाइल खो गया है।

उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया कि उनका नाम डॉ. योगेन्द्र पति त्रिपाठी है, जो सेवानिवृत्त निदेशक, केनरा बैंक एवं निवासी ग्राम पिंडी, थाना लार हैं। उन्होंने बताया कि देवरिया से लार जाने के दौरान बस पकड़ने की जल्दबाजी में उनका मोबाइल फोन कहीं गिर गया।

सूचना मिलते ही चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी का० श्याम कुंवर यादव, का० हे.का. उपेंद्र कुमार और का० शैलेन्द्र कुमार यादव ने त्वरित कार्रवाई की और खोए हुए मोबाइल नंबर पर कॉल करना शुरू किया। कॉल रिसीव करने वाले युवक ने अपना नाम रेहान पुत्र नसरुद्दीन निवासी ग्राम पड़री गजराज, थाना लार बताया और कहा कि उसे यह फोन एक बस में मिला है।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल सुरक्षित लेकर मालिक को सौंप दिया। फोन वापस मिलने पर डॉ. योगेन्द्र पति त्रिपाठी बेहद खुश हुए और पुलिसकर्मियों की ईमानदारी एवं तत्परता की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद दिया।
यह घटना पुलिस की संवेदनशीलता और आमजन की मदद के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।