● 21 को होना है मतदान
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के हैंसर बाजार ब्लाक के अविश्वास प्रस्ताव से रिक्त हुई ब्लॉक प्रमुख सीट पर हो रहे उप चुनाव में पांच लोगों ने दावेदारी की है। पर्चा दाखिले के साथ ही प्रत्याशियों ने गुणा गणित शुरू कर दी है।
जन प्रतिनिधियों और सत्ताधारी पार्टी के लिए भी प्रतिष्ठापरक हैंसर ब्लाक प्रमुख उप चुनाव में भाजपा ने तो फ्री फाइट की बात कहकर इस चुनाव से किनारे होने का प्रयास किया है। परंतु स्थानीय सांसद ई०प्रवीण निषाद ने एक प्रत्याशी के नामांकन में पहुंच कर चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया।
चुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशी पर आम सहमति बनाने में विफल रही। जिसके फलस्वरूप कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांच प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए।
इस दौरान उप चुनाव के सूत्रधार स्थानीय भाजपा विधायक गणेश चंद्र चौहान अपनी पत्नी कालिंदी देवी के साथ नामांकन कराते दिखे। तो वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रिंस अगम सिंह ने बिंदू देवी का नामांकन कराया। इसी दौरान स्थानीय सांसद ई०प्रवीण निषाद के बिंदू देवी के खेंमे में पहुंचकर चर्चाओं जन्म दे दिया कि बिंदू देवी को निषाद पार्टी का समर्थन हासिल है। वहीं निषाद पार्टी के एक पदाधिकारी जय प्रकाश ने इन चर्चाओं को सिरे से खारिज किया। तो भाजपा के लोगों का कहना है कि पार्टी इस चुनाव में भाग नहीं ले रही है। सभी के लिए फ्री फाइट का रास्ता खुला है। जिसका संकेत बुधवार को जिले में आए प्रदेश अध्यक्ष ने भी दिए थे।
उप चुनाव में प्रत्याशी कालिंदी चौहान के पति धनघटा के विधायक गणेश चंद्र चौहान ने कहना है कि मैं भाजपा का विधायक हूं, पार्टी हमारे साथ है। चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का बहुमत भी हमारे साथ है। विपक्षी अभी अपनी जमीन खोज रहे हैं। अभी सप्ताह भर पूर्व ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उनके खिलाफ अपना फैसला सुनाकर उनको उनकी वास्तविक जमीन दिखा दी है।
इस दौरान नामांकन स्थल पर जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को छोड़कर अन्य सभी का प्रवेश वर्जित था। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, रवींद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि