Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedभारत-नेपाल सीमा पर मैत्री पुल के नीचे मिला हैंड ग्रेनेड, सुरक्षा एजेंसियां...

भारत-नेपाल सीमा पर मैत्री पुल के नीचे मिला हैंड ग्रेनेड, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

मोतिहारी (Rkpnews desk) भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है, जब रक्सौल के समीप स्थित सरिसवा नदी के पास बने मैत्री पुल के नीचे एक हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहद करीब है, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर कुछ बच्चे सरिसवा नदी में नहा रहे थे, तभी उन्हें पानी में एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। मासूम बच्चे उस वस्तु को खिलौना समझकर खेलने लगे। संयोगवश, मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों की नजर बच्चों पर पड़ी, जिन्होंने समय रहते इस बात की जानकारी सुरक्षाबलों को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया। जांच में पाया गया कि यह एक डिफ्यूज (निष्क्रिय) हैंड ग्रेनेड है, यानी उसमें विस्फोट की संभावना नहीं थी। हालांकि, इसके बावजूद इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।

SSB के अधिकारियों के मुताबिक, हैंड ग्रेनेड कहां से आया और किस मकसद से यहां फेंका गया, यह फिलहाल जांच का विषय है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से ग्रेनेड की प्रकृति और उसकी उत्पत्ति का पता लगाया जा रहा है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और सीमा क्षेत्र की सघन तलाशी जारी है।

जांच एजेंसियों की सक्रियता
इस घटना को देखते हुए अब स्थानीय पुलिस, खुफिया एजेंसियां और बम निरोधक दस्ते भी सक्रिय हो गए हैं। नेपाल से सटे इस इलाके में पहले भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाएं आती रही हैं। माना जा रहा है कि यह ग्रेनेड या तो तस्करी के दौरान गिरा हो सकता है या फिर किसी साजिश की पूर्व तैयारी का हिस्सा हो सकता है।

स्थानीय प्रशासन की अपील
रक्सौल अनुमंडल प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या SSB को दें और बिना जांचे-परखे ऐसी वस्तुओं को छूने से परहेज करें।

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती अवैध गतिविधियों को लेकर पहले ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। ऐसे में यह घटनाक्रम न केवल सुरक्षा इंतजामों की गंभीरता दर्शाता है, बल्कि आमजन की सतर्कता का भी प्रमाण है, जिसकी वजह से एक संभावित हादसा टल गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments