July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चश्मा की दुनिया में हाजी सलीम का एक और प्रयास

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
चश्मा की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम रखने वाले समाजसेवी हाजी सलीम ने चश्मा सेंटर की मिर्जाहादीपुरा मऊ शाखा का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम से किया।
इस अवसर पर मऊ नगर और जनपद की मानिंद हस्तियों ने शिरकत किया।
गौरतलब है कि हाजी सलीम चश्मा की दुनिया में एक ब्रांड बन चुके हैं। रे बैन सहित कई नामी-गिरामी कंपनियों के चश्मे हाजी सलीम के शोरूम में मिलते हैं। बेहद सधे हुए अंदाज में इन्होंने चश्मा सेंटर के दूसरी शाखा की बुनियाद मिर्जा हादीपुरा स्थित मैक्स हॉस्पिटल के सामने रखा है। वातानुकूलित चश्मा सेंटर में दुनिया के तमाम ब्रांडो के चश्मे उपलब्ध हैं।
चश्मा सेंटर के युवा डायरेक्टर फहीम अहमद ने बताया की उनके शो रूम पर लगभग सभी ब्रांडों के चश्मे उपलब्ध हैं। उद्घाटन के अवसर पर मऊ नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन अरशद जमाल , नगरपालिका मऊ के पूर्व चेयरमैन तैयब पालकी, वरिष्ठ पत्रकार / संपादक जावेद काजमी , तेजतर्रार युवा पत्रकार फहद काजमी , पूर्वी संसार साप्ताहिक के संपादक ओम प्रकाश गुप्त, संयुक्त संपादक , फतेह बहादुर गुप्त, दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विनोद राय , पूर्वी संसार प्रतिनिधि राम मनोहर गुप्ता , रतनपुरा के समाजसेवी आनंद कुमार मद्धेशिया, फहीम अहमद, सलाउद्दीन उर्फ छोटू भाई , समाजसेवी हरिश्चंद यादव , समीउल्लाह , अरविंद कुमार इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।