
(संत कबीर नगर से नवनीत मिश्र की रिपोर्ट)
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व गुरुवार को जिले भर में श्रद्धा, भक्ति और आस्था के वातावरण में उल्लासपूर्वक मनाया गया। बिरहरड़ घाट स्थित सरयू तट, मगहर के आमी तट सहित जिले के प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान, पूजन और गुरु वंदना के माध्यम से अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धाभाव प्रकट किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले के चयनित मंदिरों में पूज्य संत, महंत, पुजारी, कथावाचक एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भाजपा कार्यसमिति सदस्य गौरव निषाद ने नेदुला हनुमान मंदिर एवं काली मंदिर, मगहर में उपस्थित गुरुओं को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री निषाद ने कहा कि गुरु ही जीवन के वास्तविक मार्गदर्शक होते हैं। उनका सान्निध्य ही जीवन को दिशा देता है। उन्होंने जनमानस से अपील की कि गुरुजनों का सदैव सम्मान करें और उनके दिखाए मार्ग पर चलें।
More Stories
जम्मू-कश्मीर के रामबन में भीषण सड़क हादसा: 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
खाद की दुकान पर छापेमारी, गोदाम सील
एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी, टेकऑफ के 32 सेकंड बाद हुआ था ब्लास्ट