Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedअद्वैत शिवशक्ति परमधामपीठ में गुरु पर्वोत्सव: अध्यात्म और नैतिकता का अद्भुत संगम

अद्वैत शिवशक्ति परमधामपीठ में गुरु पर्वोत्सव: अध्यात्म और नैतिकता का अद्भुत संगम


6 से 10 जुलाई तक ड्हा बिहरा में होगा भव्य आयोजन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जनपद के ड्हा बिहरा ग्राम स्थित अद्वैत शिवशक्ति परमधामपीठ एक अद्भुत आध्यात्मिक चेतना केंद्र के रूप में निरंतर जनमानस को जागरूक करता आ रहा है। इस दिव्य स्थल की स्थापना बारह वर्षों तक मौनव्रत धारण कर शिवलीन जीवन जीने वाले परमहंस स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी महाराज द्वारा की गई थी। उन्होंने अपने जीवन को साधना, सेवा और नैतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार को समर्पित कर दिया।

गुरुदेव के पावन समाधि दिवस के अवसर पर 6 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित गुरु पर्वोत्सव का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र बना है। इस पांच दिवसीय आयोजन के दौरान नवनिर्मित समाधि मंदिर का लोकार्पण एवं गुरु-विग्रह (प्रतिमा) का अनावरण श्रद्धा एवं भक्ति के साथ किया जाएगा। राजस्थान के दुर्लभ कीमती पत्थरों से निर्मित यह समाधि अपने शिल्प सौंदर्य एवं आध्यात्मिक आभा से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेगी।

परमधामपीठ के शांत और सुरम्य वातावरण में श्री वनखंडी नाथ इंटर कॉलेज भी स्थित है, जो गुरु-शिष्य परंपरा, शुचिता और अनुशासन का आदर्श प्रस्तुत करता है। गुरुकृपा से यह संपूर्ण क्षेत्र आज एक साधना, सेवा और संस्कार का तीर्थ बन चुका है।

परमधाम के समीप प्रवाहित भगवती सरयू नदी इस स्थान को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से और अधिक पवित्र बनाती है। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति होती है, बल्कि वे अपने जीवन में नैतिक मूल्यों की प्रेरणा भी ग्रहण करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments