दिनभर बंद रहीं 50 से ज्यादा दुकानें

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को जीएसटी गोरखपुर की विशेष टीम ने उपनगर के सोहनाग मोड़ स्थित एक मोबाइल की दुकान पर छापेमारी कर जांच की। टीम को दुकान से कोई अनियमितता नहीं मिली, लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। नतीजतन रेलवे स्टेशन तक फैली मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की करीब पचास से अधिक दुकानें दिनभर बंद रहीं।
टीम में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन गोरखपुर की मुख्य अधिकारी ममता राठौर, सीपीओ अतुल यादव, उपनिरीक्षक उदय राज जैन और चालक जितेंद्र शामिल थे। जांच के दौरान दुकानदार से मोबाइल उपकरणों के बिल, दस्तावेज और खातों का सत्यापन किया गया।
मुख्य अधिकारी ममता राठौर ने बताया कि टीम को शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर यह वेरिफिकेशन किया गया। जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई और इस कारण कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई।
हालांकि, अचानक हुई कार्रवाई से अन्य दुकानदारों ने एहतियातन अपने शटर गिरा दिए और पूरे दिन बाजार सन्नाटे में डूबा रहा।