लखनऊ,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड स्थित राज्य कर (GST) कार्यालय में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कानपुर से आई एक महिला और उसका भतीजा डिप्टी कमिश्नर के केबिन में घुस गए और अचानक उन पर कलछुल (लोहे का औजार) से हमला कर दिया।

हमले में डिप्टी कमिश्नर के हाथ में चोट आई है। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह हमलावरों को काबू किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

आरोपियों की गिरफ्तारी विभूतिखंड थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर महिला और उसके भतीजे को हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेजने का आदेश दे दिया गया।

FIR दर्ज, धाराएँ लागू पुलिस ने दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि किन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है, इस पर वरिष्ठ अधिकारियों से आधिकारिक पुष्टि अभी शेष है।

जांच जारी पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी महिला और उसके भतीजे ने इस तरह का हमला क्यों किया। क्या यह किसी व्यक्तिगत रंजिश, आर्थिक विवाद या मानसिक तनाव से जुड़ा मामला है—इसकी तहकीकात चल रही है। साथ ही, डिप्टी कमिश्नर की चोट की चिकित्सीय रिपोर्ट (Medico-Legal Report) भी पुलिस रिकॉर्ड का हिस्सा बनेगी।

इस घटना से राज्य कर विभाग के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। दफ्तर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि आरोपियों ने बिना किसी रोक-टोक के वरिष्ठ अधिकारी के केबिन में प्रवेश कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है। आरोपियों की पृष्ठभूमि, मानसिक स्थिति और घटना के पीछे की वजह जल्द स्पष्ट की जाएगी।