
▪ 18 दिन का अंतरिक्ष प्रवास:
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों का सफल प्रवास पूरा किया। वह ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के अंतर्गत 26 जून को आईएसएस पहुंचे थे।
▪ वापसी की प्रक्रिया:
नासा के अनुसार, चारों अंतरिक्ष यात्री 14 जुलाई की सुबह 4:35 बजे (भारतीय समयानुसार) आईएसएस से रवाना होंगे। इसके बाद उनका ‘क्रू ड्रैगन’ अंतरिक्ष यान 15 जुलाई की सुबह 3 बजे कैलिफोर्निया तट के पास महासागर में स्प्लैशडाउन करेगा।
▪ मिशन के साथी अंतरिक्ष यात्री:
कमांडर पैगी व्हिटसन (USA)
स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की (पोलैंड/हंगरी)
टिबोर कापू (हंगरी)
▪ अंतरिक्ष में भारतीय स्वाद:
पैगी व्हिटसन ने बताया कि शुक्ला अपने साथ गाजर का हलवा और आमरस लेकर आए थे, जिससे सभी ने अंतिम दिनों में लुत्फ उठाया।
▪ वैज्ञानिक प्रयोग और डेटा वापसी:
‘क्रू ड्रैगन’ अंतरिक्ष यान 580 पाउंड से अधिक वैज्ञानिक सामग्री, हार्डवेयर और 60 से अधिक प्रयोगों का डेटा लेकर पृथ्वी पर लौटेगा।
▪ इसरो और ‘गगनयान’ मिशन को लाभ:
इसरो ने इस अंतरिक्ष उड़ान में भागीदारी के लिए लगभग ₹550 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह मिशन भारत के आगामी मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम ‘गगनयान’ (2027) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
▪ स्वास्थ्य की स्थिति:
इसरो ने बताया है कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्वस्थ हैं और बेहद उत्साहित हैं।
More Stories
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित
कुशीनगर में मंत्री जयंत चौधरी ने की कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा, मॉडल आईटीआई व श्रमशक्ति निर्यात पर हुआ विचार-विमर्श