ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के अंतर्गत ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 का कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान तथा ओडीओपी उत्पाद योजना के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने किया टूल किट का वितरण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 का शुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान भवन गोमती नगर लखनऊ से किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रवीण निषाद, विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार सांसद प्रतिनिधि आनंद कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।
उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के सफल आयोजन के उपरान्त ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 का आयोजन 19 फरवरी 2024 को लखनऊ में किया गया, जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री के कर कमलों से किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पूरे प्रदेश हेतु 14000 से अधिक एमओयू जिसमें रू 10.00 लाख करोड़ का निवेश शामिल है तथा 33.50 लाख रोजगार निहित है, उन्हें शामिल किया गया है। उक्त के अतिरिक्त जनपद के कलेक्ट्रट सभाकक्ष, तहसील सभागार मेंहदावल एवं धनघटा में भी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी /4.0 का आयोजन किया गया।
उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में जनपद संत कबीर नगर में कुल 85 उद्यमी द्वारा रू 4665.34 करोड़ का एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया है। जिसमें 11743 रोजगार सम्भावित है। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी /4.0 के शुभारम्भ के अवसर पर 44 निवेशको द्वारा 1415 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। जिसमें 3652 रोजगार का सृजन होगा। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी /4.0 लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 10 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले कुल 13 निवेशको द्वारा प्रतिभाग किया गया, तथा 31 निवेशको द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया किया गया। कार्यक्रम में इन्हे सम्मानित भी किया गया। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के उद्घाटन एवं समापन समारोह के सजीव प्रसारण का आयोजन जनपद स्तरीय कार्यक्रम में किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद प्रवीण निषाद द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश में हो रहे विकास में के क्रम करते हुए जनपद संत कबीर नगर में भी निवेश हो रहा है। जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर शुलभ होगें। मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में उ0प्र0 में निवेश की अपार सम्भावना है। प्रदेश की कानून व्यवस्था सुद्ढ़ होने के कारण अधिक से अधिक निवेश आकर्षित हो रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनिल त्रिपाठी, विधायक मेंहदावल द्वारा बताया गया कि जनपद में हो रहे औद्योगिक विकास के कारण जनपद के युवाओं का पलायन रूकेगा, तथा जनपद के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। जनपद में टूरिज्म, आटो सेक्टर, फूड इण्ड0, टैक्सटाइल इण्ड0 जैसे तमाम सेक्टरों में निवेश हो रहे है। जनपद के विकास में अहम योगदान निभायेगें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गणेश चैहान, विधायक धनघटा द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 अब एक्सप्रेस-वे का भी काफी विकास हुआ है, रोड कनेक्टविटी बेहतर होने के कारण प्रदेश में निवेश बढ़ा है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में जनपद में भी अधिक से अधिक निवेश हो रहा है। जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ रहे है।
जिलाधिकारी द्वारा अतिथिगणों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा गया कि जनपद में निवेश का बेहतर वातारण सृजित है। निवेशकगण अपना उद्योग स्थापित कर रहे है।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने सम्बोधन में कहा कि जनपद में कानून की व्यवस्था स्थिति बेहतर है, बिना की भय के अपना उद्योग स्थापित कर रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा गया कि जनपद में अधिक से अधिक निवेश आ रहे है जिन्हे बेहतर सुविधाए प्रदान की जा रही है।
कलेक्ट्रट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर निम्नलिखित निवेशकों को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिव राज प्रसाद वर्मा, निवेश रू 10 करोड़ उत्पाद का नाम- फूड सेफ्टी एण्ड ड्रग, प्रमोद राव, निवेश रू0 7.0 करोड़ उत्पाद का नाम – फ्लोर मिल, इसरार अहमद निवेश रू0 2.50 करोड़ उत्पाद का नाम- हैण्डिक्रफ्ट, अभिषेक सिंह, निवेश रू0 1.0 करोड़ उत्पाद का नाम- बेकरी (फूड प्रोसेसिंग), राहुल अग्रवाल, निवेश रू0 1.50 करोड़ उत्पाद का नाम- रिफाइन आयल, सुनिल कुमार, निवेश रू0 2.00 करोड़ उत्पाद का नाम- होजरी उत्पाद, नमन वैश्य, निवेश रू0 5.00 करोड़ उत्पाद का नाम- कोरूगेटेड बाक्स, मो0 साहिल निवेश रू0 2.75 करोड़ उत्पाद का नाम- राइस मिल, सुनिल कुमार, निवेश रू0 2.00 करोड़ उत्पाद का नाम- स्टील बर्तन, गोपाल जयसवाल, निवेश रू0 5.0 करोड़ उत्पाद का नाम- फर्नीचर, आदर्श प्रकाश, निवेश रू0 3.00 करोड़ उत्पाद का नाम- इलेक्ट्रानिक गुड्स, संजय प्रकाश गर्ग निवेश रू0 2.00 करोड़ उत्पाद का नाम- फार्मेसी कालेज

  1. श्री सेराजुल्लाह निवेश रू0 3.00 करोड़ उत्पाद का नाम- पोल्ट्री फर्म, ओम प्रकाश, निवेश रू 2.00 करोड़ उत्पाद का नाम- मसाला उद्योग कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को भी टूलकिट प्रदान किया गया।
    इस अवसर पर उद्यमी संगठन के अरविन्द पाठक, नमन वैश्य एवं व्यपारी संगठन के अमित जैन, विनित चढ्ढा, विकास गुप्ता, हरिलाल गुप्ता, दीपक विश्वकर्मा एवं भारी संख्या में उद्यमी-व्यापारी एवं लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।
rkpnews@desk

Recent Posts

4 साल की मासूम से दरिंदगी, बकरी चरा रहे किशोर ने किया दुष्कर्म; आरोपी परिवार समेत फरार

​आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने…

3 minutes ago

UPPSC Recruitment 2025: यूपी में ग्रुप A और B के 2158 पदों पर भर्ती, मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग में सुनहरा मौका

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ग्रुप A और…

13 minutes ago

ढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, STF और बर्रा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कानपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बर्रा पुलिस और एसटीएफ ने गुरुवार को नशे के कारोबार…

31 minutes ago

कैसा रहेगा 29, 30 और 31 दिसंबर को यूपी, दिल्ली और बिहार में मौसम? IMD की ताज़ा भविष्यवाणी

मौसम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने…

1 hour ago

‘पुतिन की मौत…’ क्रिसमस पर जेलेंस्की की दुआ, रूस के खिलाफ तीखे संदेश से मचा हलचल

Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने क्रिसमस के मौके पर रूस और…

1 hour ago

नाइजीरिया में ISIS ठिकानों पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक, ट्रंप बोले – “आतंकियों को भी Merry Christmas”

Airstrikes In Nigeria: अमेरिका ने नाइजीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के ठिकानों पर…

2 hours ago