बलिया( राष्ट्र की परम्परा)रेवती बस स्टैंड पर स्थित संजय कुमार केशरी के किराना दुकान में बुधवार की रात पीछे के दरवाजे से घुस कर चोरों ने किराना के समानो पर हाथ साफ कर दिया
घटना के वक्त दुकान में मौजूद सीसी कैमरा उपकरण को भी तोड़ दिया ताकि घटना क्रम रिकार्ड न हो सके।दुकानदार ने इस संबंध में थाने पर एक व्यक्ति पर नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उधार सामान न देने के कारण यह कृत्य कर लाखो का हमें नुकसान पहुंचाया गया।घटना के बाद हल्का प्रभारी धर्मेंद्र दत्ता ने मौका मुआयना कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती