Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedस्नातक पास छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सोमवार से शुरू होगा आवेदन

स्नातक पास छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सोमवार से शुरू होगा आवेदन

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू करने की घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जिनके परिणाम संबंधित विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों द्वारा शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार रिकॉर्ड 5.65 लाख से अधिक छात्राओं के रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं, जो पिछले सात वर्षों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

योजना के तहत प्रत्येक पात्र छात्रा को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए आधार सत्यापन से जुड़ी औपचारिकताओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस बार केवल वही छात्राएं आवेदन कर पाएंगी, जिनके विश्वविद्यालय परिणाम पहले से पोर्टल पर उपलब्ध हैं। आवेदन शुरू होने से छात्राओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह योजना न केवल उच्च शिक्षा को बढ़ावा देती है बल्कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी अहम कदम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments