July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नव निर्मित हाइवे के विद्युत पोल शिफ्ट में नहीं हो रही है ग्रावटिंग पुनः गिर जा रहे पोल

सोमवार 05 मई 25 से मंगलवार पांच पीएम तक 20 घंटे बाधित रही आपूर्ति अंधेरे में रहे पांच दर्जन गाँव

भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार की शाम तेज हवाओं के चलते दर्जनों की संख्या में बनकटिया दुबे विद्युत उपकेंद्र के मेन लाइन के पोल के शिफ्ट किए जाने का काम होने के बाद से अभी तक पोल का ग्रावटिंग न किए जाने से पोल उखड़ने एवं तार गिरने से सलेमपुर मैरवा मुख्य मार्ग पर नव निर्माण हो रहे हाइवे सड़क के पटरी किनारे के दर्जनों पोल उखड़ने से करीब पांच दर्जन से अधिक गांवों में 20 घंटे तक के करीब विद्युत आपूर्ति ठप रही। बताते चलें कि सोमवार की शाम 6:00 बजे से मंगलवार की सायं 5 बजे तक के विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पांच दर्जन से अधिक गांवों की जनता परेशान रही ।
जो बनकटिया दुबे उप केंद्र क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह से ठप कर चुकी थी, जो हवा के झोंके के साथ पोल गिरते ही विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। क्यों कि पोल के जड़ में ग्रावटिंग का कार्य अभी तक जिम्मेदारों के द्वारा नहीं कराए गए हैं। इस भीषण गर्मी में ऐसी लापरवाही से पोल गिरने से विद्युत कटौती के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। जिसका असर चारों ओर रहा। जो बिजली के अभाव में रात को लोगों की नींद गायब रही। वहीं रात में लोग छत पर टहल कर रात गुजार पाए। जबकि अगले रोज भी दिन भर गर्मी से परेशान बच्चों सहित मोबाइल धारकों दुकानदारों आदि को सहित छात्र से लेकर गृहिणी और व्यापारी सभी बदहाल दिखे। वहीं इस संदर्भ में संबंधी जनों से बात करने पर 15 रोज में पोल के जड़ों में ग्रावटिंग कराए जाने की बात बताई गई है।