
बलिया (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार 17 मार्च को लखनऊ में हुसैनगंज चौराहे के पास दिलीप होटल में होगी। इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने देते हुए बताया कि बैठक में 27 मई – 2024 को गड़वार जनपद बलियामें संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की मूर्ति का अनावरण के संबंध में एवं प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तैयारी पर विचार विमर्श किया जाएगा ।
इसीके साथ अन्य प्रदेशों में सदस्यता अभियान की प्रगति पर विचार-विमर्श किया जाएगा, पिछले दिनों इलाहाबाद में टोल प्लाजा पर पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर भी विचार-विमर्श सहित अन्य समस्याओं पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिलाध्यक्ष, मंडलाध्यक्ष भाग लेंगे।
