
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को अंधेरी ( पूर्व) के नागरदास रोड पर पी .एस. फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदीप शर्मा यूथ विंग द्वारा मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया । चिकित्सा शिविर का उदघाटन प्रदीप शर्मा के हाथों दिप प्रज्वलन और शिवाजी महाराज को पुष्प अर्पित करके किया गया । कार्यक्रम के आयोजन में पी एस यूथ विंग अध्यक्ष संड्डी रावत व पी एस यूथ विंग के उपाध्यक्ष करण जाधव ने, महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के संयोजक अजय तिवारी ने कहा कि अब पूरे अँधेरी का स्वास्थ ठीक करने के लिए प्रदीप शर्मा ने कमर कस लिया है, आने वाले समय में लोगों को बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे । नागरदास रोड पर पी एस यूथ टीम का यह पहला आयोजन था ।इस कार्यक्रम में गिरीश रावत ,इन्द्रशेन उपाध्याय ,प्रमोद पांडेय ,राकेश तिवारी ,सुनील करपे ,सुधीर कुँवरे ,शंकर मिश्रा, पंकज मिश्रा ,रंगनाथ दुबे, मयूर गायकवाड़ ,आनंद मिश्रा ,पी एस यूथ विंग उपाध्यक्ष पवन तिवारी ,प्रियंका मुंगेकर ,साधना मिश्रा ,पुष्पा त्रिपाठी, सहदेव अडसुल ,गौतम यादव ,हर्ष दुबे ,फैजी सैयद ,मनोज पाशी , राकेश तिवारी सहित कार्यक्रम की संयोजक जशवंती चौहान उपस्थित थी। चिकत्सा शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, अस्थमा, हार्ट और हड्डी से पीड़ित मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं दी गई। इस मुफ्त चिकित्सा शिविर का लाभ 300 से ज्यादा लोगों ने उठाया।
More Stories
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक