Wednesday, October 29, 2025
Homeमहाराष्ट्रबाल-कृति "हँसता बचपन" का भव्य लोकार्पण

बाल-कृति “हँसता बचपन” का भव्य लोकार्पण

मुम्बई, (राष्ट्र की परम्परा)
हिन्दी साहित्य भारती एवं प्रतीक पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में गत दिनों वकोला में बाल कृति हंसता बचपन का भव्य लोकार्पण संपन्न हुआ। श्रीमती रीता अमर कुशवाहा द्वारा सृजित बाल-कृति “हँसता बचपन” का भव्य लोकार्पण महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे, डॉ. कृष्ण कुमार मिश्र (वैज्ञानिक, होमी भाभा विज्ञान केंद्र) आइपीएस सूर्यकांत त्रिपाठी (डीसीपी वाराणसी), आईपीएस ब्रजेश कुमार मिश्र (एसपी, सुल्तानपुर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र), डॉ. डी. एस. मिश्र (अध्यक्ष, रेडक्रास सोसायटी) डॉ. सुशील एस. सावंत (प्रख्यात त्वचारोग विशेषज्ञ) डॉ. ममता झा (हिंदी विभागाध्यक्ष, एनएम कॉलेज) मीना चतुर्वेदी (वरिष्ठ साहित्यकार, वाराणसी) श्री यज्ञ नारायण दुबे (संस्थापक पब्लिक हाईस्कूल), प्राचार्य (पब्लिक हाईस्कूल, वाकोला) के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर परमार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी संतोष पाण्डेय, प्रख्यात शायर व गजलकार संतोष सिंह, अंजनी द्विवेदी, बी. एन. पाण्डेय, अमर कुशवाहा कार्यक्रम का संचालन डॉ वर्षा महेश और धन्यवाद ज्ञापन प्रतीक पब्लिकेशन के प्रशासक एड. राजीव मिश्र द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments