उद्घाटन मैच में सिवान रहा विजेता
मैरवा/सीवान/बिहार (राष्ट्र की परम्परा)
बिहार राज्य 14 वीं हाकी सब जूनियर बालक चैंपियनशिप का भव्य आगाज मैरवा के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा एवं हरिराम उच्च विद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित हुआ 14वीं हॉकी बिहार राज्य चैंपियनशिप का उद्घाटन आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सिवान के पदाधिकारी डॉ राजन कल्याण सिंह ,हॉकी बिहार के महासचिव मुस्ताक अहमद, मैरवा रेफरल अस्पताल के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आर एन ओझा ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से उद्घाटन किया ।मंच का संचालन रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक एवं मुख्य कोच संजय पाठक ने किया। डॉक्टर राजन कल्याण सिंह ने मुख्य अतिथि मुस्ताक अहमद को मोमेंटो एवं माला पहना कर अभिनंदन किया वही डॉक्टर राजन सिंह को हाकी सिवान के अध्यक्ष मोहम्मद फरीद ने मोमेंटो एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक़ पहला मैच सिवान बनाम लखीसराय के बीच खेला गया जिसमें सिवान ने लखीसराय के साथ खेलते हुए आसान जीत दर्ज की।इस अवसर पर डॉ आर एन ओझा ने सभी आगत अतिथियों, खिलाड़ियों का स्वागत किया । आज कुल चार मैच खेले गए जिसका परिणाम इस प्रकार रहा। सिवान ने लखीसराय को 7-0, भोजपुर ने रोहतास को पेनाल्टी सूट आउट में 3-0 से हराया, खगड़िया ने अरवल को 1-0 से जबकि पटना ने पूर्वी चंपारण को 2-0 से हराया।इस मैच में अम्पायरिंग राजू कुमार, विकास कुमार, मुस्तकीम, शिवानी कुमारी, पल्लवी कुमारी, आयुष्मान राज शांडिल्य ने किया।इस अवसर पर हाकी सिवान के उपाध्यक्ष धर्मनाथ यादव, कोषाध्यक्ष सलमा खातून, कार्यकारी सदस्य विवेक कुमार सिंह,सिपू कुमार संयुक्त सचिव प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रकाश पाठक,अनील कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
More Stories
पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की अंग्रेजी शराब
मैरवा के भोपतपुरा प्राइवेट हॉस्पिटल मे उड़ीसा पुलिस ने की छापेमारी
नवरात्र के सातवें दिन पट खुलते ही मां के दर्शन को उमड़ी भीड़