Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोपाष्टमी पर्व पर श्री पिंजरा पोल गौशाला में भव्य आयोजन, जिलाधिकारी ने...

गोपाष्टमी पर्व पर श्री पिंजरा पोल गौशाला में भव्य आयोजन, जिलाधिकारी ने किया गोपूजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

कसया रोड स्थित 112 वर्ष पुरानी श्री पिंजरा पोल गौशाला में गोपाष्टमी पर्व का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विधि-विधान से गोपूजन और गायों को गुड़ व फल खिलाकर पूजन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि गौ सेवा हमारी संस्कृति और जीवन मूल्यों का अभिन्न अंग है और इसे जीवित रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इससे पूर्व गौशाला के मंत्री आचार्य परमेश्वर जोशी ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए संस्था की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और गौशाला की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। गोपाष्टमी के इस पावन अवसर पर शहर के श्रद्धालु जन, बीआरडी पीजी कॉलेज देवरिया के प्राचार्य डॉ. शरद चंद्र मिश्रा, पंडित आद्या प्रसाद, डॉ. अनिल त्रिपाठी, इंद्र कुमार दीक्षित, पंडित कमलनयन चतुर्वेदी, देवेंद्र मणि, शिव कुमार गोयल, पुरुषोत्तम मद्धेशिया, मधुसूदन मणि त्रिपाठी, पंडित उपेंद्रनाथ त्रिपाठी, आनंद, झुनझुनवाला, भरत केजरीवाल, अमर अग्रवाल, विजय प्रसाद, श्याम सुंदर भगत, संजय, नरेश अग्रवाल, ओम प्रकाश, नवनीत अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष संजय केडिया के द्वारा पंचदेव पूजन, गौ पूजन और हवन का आयोजन कराया गया। पूरे दिन चले इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संस्था के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रार्थना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments