November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिव शक्ति मन्दिर पर हुआ भव्य आयोजन

मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा नदुआ व बसन्तपुर राजा मे सम्पन्न कार्यक्रम

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए तथा लोगों को योजनाओं की जानकारी के लिए विकसित भारत संकल्प योजना के माध्यम से गांव गांव कार्यक्रम कर सरकार का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मिठौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार और बसन्तपुर राजा में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया गया साथ ही भोजपुरी गायक पवन राज की टीम ने सरकारी योजनाओ को लोकगीत के माध्यम से लोगो के सम्मुख मनमोहक प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला संयोजक कृष्ण बिहारी लाल श्रीवास्तव रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव बाल मुकुन्द पाण्डेय एवं ग्रामप्रधान दिनेश चन्द्र मिश्र व गिरजेश पाठक किया तथा संचालन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक नरसिंह गुप्ता ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। व्यक्तिगत शौचालय,प्रधानमंत्री आवास, पेंशन ,किसान सम्मान निधि से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण -पत्र वितरित किया तथा मंच पर विराजमान सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एव गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।इसी बीच मोदी वैन द्वारा सरकारी योजनाओ को दिखाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।इस दौरान भाजपा के जिला संयोजक कृष्ण बिहारी लाल श्रीवास्तव, अशोक पटेल, इन्द्रजीत वर्मा ,सुनिल गुप्ता , राधेश्याम गुप्ता ,गिरजेश पाठक , अवनीश पटेल ,संजय पटेल, संतराज यादव ,अवनीश पाण्डेय,दिवाकर पाण्डेय, दीपक चौहान , अजय पटेल ,ममता पटेल,आकाश पटेल, योगेन्द्र यादव, प्रकाश चौहान सहित ग्राम सभा के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।