
जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद जौनपुर के जमालापुर विकासखंड अंतर्गत कुम्भापुर गांव में 2 सितंबर से 8 सितंबर तक संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान में कथा वाचन का दिव्य सौभाग्य काशी धाम से पधारे ख्याति प्राप्त कथा वाचक परम पूज्य निलेश महाराज (जय वेंकटेश) को प्राप्त होगा। कथा आयोजन समिति की प्रमुख अंतिम पांडे, सुपुत्र स्व. बैजनाथ पांडे ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गांव से लेकर आस-पास के क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर उल्लास और श्रद्धा का माहौल है। मंच, पंडाल, सजावट और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। गौरतलब है कि निलेश महाराज देश के प्रमुख कथा वाचकों में गिने जाते हैं। महाराष्ट्र सहित भारत के अनेक नगरों में वे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर चुके हैं। उनके भक्ति गीत और प्रवचन सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लाखों श्रोताओं द्वारा सुने जाते हैं। आयोजन समिति के अनुसार प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक कथा का वाचन होगा। इस दौरान संगीतमय शैली में श्रीमद् भागवत महापुराण की अमृतवर्षा, भजन-कीर्तन और धर्मनीति पर आधारित प्रवचन दिए जाएंगे। कथा के समापन अवसर पर भव्य महाप्रसाद एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।