खलीलाबाद विधायक खेल स्पर्धा-2025 का भव्य समापन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा-2025 का समापन कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम, खलीलाबाद में भव्य रूप से संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं बैडमिंटन की शेष स्पर्धाएं सफलतापूर्वक कराई गईं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उदय राज तिवारी रहे। उन्होंने विभिन्न खेल विधाओं में विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र, मेडल एवं ट्रैकसूट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि उदय राज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि खलीलाबाद क्षेत्र सदैव से प्रतिभा, संस्कार और संघर्ष की भूमि रहा है। यहां के युवाओं में ऊर्जा, जोश और समर्पण है, जो क्षेत्र और प्रदेश के भविष्य को दिशा देगा। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि चरित्र निर्माण का भी माध्यम हैं। विधायक खेल स्पर्धा का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवाओं को समान अवसर उपलब्ध कराना और छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि खिलाड़ी जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।
धन्यवाद ज्ञापन में जिला युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा स्तर पर विजेता खिलाड़ी आगामी चरण में जनपद, जोन एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह, कन्हैया वर्मा, मुरली जायसवाल, कमलेश जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आराधना द्विवेदी (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, खलीलाबाद) ने किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रितेश कुमार वर्मा (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, बघौली), राघवेंद्र बहादुर पाल (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, नाथनगर) तथा मुकेश गुप्ता (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सेमरियावा) का विशेष सहयोग रहा।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में रमेश प्रसाद, इंद्रमणि पटेल, राम शंकर चौधरी, संजय मौर्य, लाल बिहारी यादव, ओम नारायण शुक्ला, गणेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार चौरसिया, सुनील कुमार, शशिकांत त्रिपाठी, शैलेंद्र त्रिपाठी, संजय यादव सहित अन्य निर्णायक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रांतीय रक्षक दल के जवान गोरख प्रसाद, प्रदीप यादव, रमाकांत यादव, भालचंद यादव, शिव शंकर तिवारी सहित अन्य जवान तैनात रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

हार्ट अटैक से तैनात कानूनगो रमेश यादव का निधन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद की खलीलाबाद तहसील में कार्यरत कानूनगो रमेश कुमार…

18 minutes ago

सशस्त्र सीमा बल ने 62वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया, जवानों के शौर्य और समर्पण को किया नमन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 59वीं वाहिनी, मुख्यालय अगैईया में 62वां…

1 hour ago

भारत–नेपाल क्रॉस बॉर्डर टूरिज्म कॉनक्लेव 2025 का भव्य आयोजन, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत–नेपाल के बीच पर्यटन सहयोग को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य…

2 hours ago

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण-2025 का कार्यक्रम जारी

23 दिसंबर को पंचायत निर्वाचक नामावली की अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन संत कबीर नगर…

2 hours ago

डीडीयू के शोधार्थी विष्णु मिश्रा को आईसीएसआर फुल-टर्म डॉक्टोरल फेलोशिप

अंग्रेज़ी विभाग के आचार्य प्रो. अजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में रामचरितमानस पर कर रहे…

3 hours ago

जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में महिला ने लगाए गंभीर आरोप

दहेज उत्पीड़न व यौन शोषण का मामला उजागर गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में…

3 hours ago