July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का भव्य आयोजन

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का भव्य आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह द्वारा किया गया, जिसमें बरहज ब्लॉक के नोडल शिक्षक संकुल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अभिभावक व निपुण बच्चों ने प्रतिभाग किया ।हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम को आयोजित कर समाज को एक नई दिशा दी जा सकती है, जिसे समाज में जागरूकता आ सके। कार्यक्रम संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बच्चों को निपुण बनाने का एक सुंदर साधन हो सकता है। खंड विकास अधिकारी बरहज भूपेंद्र नाथ राय ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम से बच्चों में एक नया उत्साह पैदा होगा अभिभावक प्रसन्न होंगे और अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में भेजेंगे । इसी क्रम मे एस आर जी डॉक्टर आदित्य नारायण गुप्ता ने कहा कि हम सभी को अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरना होगा, ताकि हम सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों को सुरक्षित कर सकें और उनका सर्वांगीण विकास कर सके। बरहज ब्लॉक के विभिन्न विद्यालय से आए हुए बच्चों आयुषी, अनुष्का यादव, अनोखी यादव, अपूर्वा, शिवम, अंशिका ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया और हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख बरहज सुभाष प्रसाद ने कहा कि जैसे हम अपने आंगन को सजाते हैं ठीक उसी तरह हम अपने विद्यालय के बच्चों को भी सजा कर रखें ।कार्यक्रम में जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश चंद प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस कार्यक्रम में आलोक कुमार गुप्त, देवेंद्र सिंह, ओम प्रकाश अकेला, विजयमल चौहान, विजय खरवार, अमित कुमार, पवन कुमार, महातम लाल, अमृता मिश्रा, प्रभाकर सिंह, साजिद अली, सुधीर कुमार, अखिलेश शाह, राम भरत यादव, कृतमुख पाण्डेय, चंदन गुप्ता, कुसुम लता, ललिता देवी आदि अध्यापक मौजूद रहे।जबकिं कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक कुमार जायसवाल ने किया।