Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedग्राम रोजगार सेवक संघ ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

ग्राम रोजगार सेवक संघ ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

रोजगार सेवक भुखमरी के कगार पर, नहीं कर पा रहें अपने परिवार का भरण-पोषण

दशहरा, दीपावली के बाद होली आने पर मानदेय न मिलने से परेशान रोजगार सेवक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलेभर के ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय विगत माह जुलाई 2023 से अब तक फरवरी-2024 तक आठ माह से बकाया चल रहा है। जिससे ग्राम रोजगार सेवक अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं।जिलाध्यक्ष बह्मानन्द की अगुवाई मे रोजगार सेवक जिलाधिकारी को ज्ञापन दिये।
ज्ञापन मे उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ने कहा कि दीपावली, दशहरा बिना मानदेय के बीत गया लेकिन मानदेय नही मिला अब ऐसा लग रहा है, होली भी बीत जायेगी। फिर भी मानदेय मिलने का कोई आसार नहीं दिख रहा है। ऐसे में ग्राम- रोजगार सेवकों की स्थिति दयनीय हो चुकी है। मानदेय भुगतान कराया जाना अति आवश्यक है। रोजगार सेवकों के सामने दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ चुके हैं ऐसे में विगत 8 महीने से बगैर मानदेय के इनका परिवार कैसे चल रहा है ध्यान देने योग्य है ।अगर इसी तरह मानदेय मिलता रहा तो स्थिति बद से बदतर हो जाएगी। अल्प मानदेय मिलने के बावजूद भी इनका मानदेय समय से नहीं मिल पा रहा है यह सवाल यह प्रश्न है। ज्ञापन देने वालो में दयानन्द पटेल , मनोज ,असगर अली , बाबूराम, मोहनलाल प्रजापति, बंधु मद्धेशिया, राहुल कुमार गुप्ता,धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र चौहान, सुनील कुमार, कृष्ण प्रताप चंद, परविंदर मिश्रा,शैलेश कुमार, मनोज कुमार ,आदि लोग उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments