July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सफाई कर्मचारी की मनमानी के चलते ग्राम पंचायत की नालियो में भरा गन्दगी

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)
जैतीपुर गढ़िया रंगीन क्षेत्र के रामपुर नहीं हो पा रही हैं नालियों की सफाई,नालियां दे रही बीमारियों को दावत। एक ओर जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगो को रोगों से सुरक्षा के लिए अभियान चला रहे हैं वहीं पर सफाई कर्मचारी की मनमानी से रामपुर गाँव में साफ सफाई न होने पर नालियां बजबजा रही हैं, और ओवर होकर नाली का गंदा पानी सड़क फैल रहा है, जिससे आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पर ग्रामीणों का कहना है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संचारी रोगों से बचाव हेतु गांव से लेकर शहर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, मगर सफाई अभियान का सफाई कर्मचारी द्वारा पालन न करते हुए मनमानी किया जा हैं। गांव में नाली सफाई न होने से गाँव मे मच्छरो से उत्पन्न होने वाली बीमारिया डेंगू ,मलेरिया, टाइफाइड से ग्रामीण प्रभावित हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया की पिछले 4 महीने से सफाई कर्मचारी के न आने के से गांव की सफाई नहीं हो पा रही है,जगह जगह कूड़े का ढेर लगा है जो बीमारियों को दावत दी रहा है।