Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलाभार्थियों से धनराशि की मांग करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

लाभार्थियों से धनराशि की मांग करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर विकास योजनाओं में लापरवाही और वित्तीय अनियमितता पर जिला पंचायत राज अधिकारी ऋषि पाल सिंह ने, ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता यादव को निलंबित कर दिया है। उन पर ब्लॉक की अमरेड़ी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में रुचि न लेने, मनरेगा के कार्यों में धनराशि की मांग किए जाने एवं शौचालय एवं आवास योजना के लाभार्थियों से स्वयं व अपने पति के द्वारा धन राशि मांगने सहित पात्र लाभार्थियों को अपात्र करने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से रुपयों की मांग करने की ऑडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त होने पर अनियमितता की प्रथम दृष्टया पुष्टि होने पर कार्रवाई हुई है। निलंबित होने पर उन्हें खंड विकास अधिकारी तिलहर के कार्यालय से संबद्ध किया गया है।वहीं उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए अलग से अधिकारी नामित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments