
नौतन के समाजसेवी दिनेश पाठक की बाइक चोरी की घटना का खुलासा, GPS सिस्टम ने निभाई अहम भूमिका
सिवान/बिहार (राष्ट्र की परम्परा) सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव निवासी समाजसेवी एवं पत्रकारिता से जुड़े दिनेश पाठक की हीरो स्प्लेंडर बाइक (नं. BR29AU6164), जो GPS लोकेशन सिस्टम से युक्त थी, जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद परिसर से चोरी हो गई थी। यह घटना 7 जुलाई 2025 को दिनदहाड़े घटी, जब दिनेश पाठक किसी अदालती कार्य से कोर्ट परिसर गए हुए थे। उन्होंने अपनी बाइक नगर परिषद के सामने पार्क की थी, लेकिन लौटने पर वह गायब मिली।
बाइक चोरी की सूचना मिलते ही दिनेश पाठक ने नगर थाना में तत्काल लिखित शिकायत दर्ज कराई। चूंकि बाइक में पहले से ही GPS ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया था, इसलिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक को पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से बरामद कर लिया।
इस मामले में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गोपालगंज, सिवान और बेतिया जिलों के निवासी शामिल हैं। इनमें से कुछ आरोपी सिवान में किराये के मकान में रहकर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
नगर थाना के जांच अधिकारी (IO) राहुल कुमार ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरी बरामदगी बाइक में लगे GPS सिस्टम के चलते संभव हो सकी। हालांकि दिनेश पाठक को उनकी बाइक अब तक नहीं सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद ही वाहन उन्हें सुपुर्द किया जाएगा।
इस घटना ने जहां अपराधियों के बेखौफ मंसूबों को उजागर किया, वहीं GPS जैसी आधुनिक तकनीक के महत्व को भी साबित कर दिया। समाजसेवी दिनेश पाठक ने बताया कि उन्होंने बाइक की सुरक्षा को लेकर पहले से GPS सिस्टम लगवा रखा था, जो इस मामले में बेहद उपयोगी साबित हुआ।
More Stories
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम : सीएमओ
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, ई-रिक्शा चालक पर मुकदमा दर्ज