राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

नई दिल्ली।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) एनडीए ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।

सूत्रों के मुताबिक यह निर्णय रविवार को हुई एक अहम बैठक में लिया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। सभी की सहमति से राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगाई गई।

सी.पी. राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और संगठन में उनकी लंबी पारी रही है। वह 2023 से महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर कार्यरत हैं। राजनीति में उन्हें साफ-सुथरी छवि और संगठनात्मक मजबूती के लिए जाना जाता है।

एनडीए द्वारा राधाकृष्णन का नाम घोषित किए जाने के बाद अब चुनावी प्रक्रिया और रोचक हो गई है। माना जा रहा है कि भाजपा और सहयोगी दलों के पास पर्याप्त संख्या बल है, जिससे उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।