Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedवक्फ संपत्तियों के ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

वक्फ संपत्तियों के ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण और उनके समुचित प्रबंधन की दिशा में सरकार द्वारा संचालित उम्मीद केंद्रीय पोर्टल–2025 से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है, जिससे प्रदेशभर के मुतवल्लियों को बड़ी राहत मिली है।

ये भी पढ़ें – डिग्री नहीं, स्किल्स बनेंगी करियर की पहचान: 3 से 12 महीने के शॉर्ट टर्म कोर्स से पाएं हाई पैकेज जॉब

सहायक सर्वे कमिश्नर वक्फ एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, लखनऊ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई है। यह निर्णय माननीय उत्तर प्रदेश वक्फ न्यायाधिकरण, लखनऊ के आदेश दिनांक 10 दिसंबर 2025 के अनुपालन में लिया गया है।
न्यायाधिकरण के निर्देशों के तहत उम्मीद केंद्रीय पोर्टल–2025 पर पंजीकृत वक्फ संपत्तियों का विवरण अपलोड करने की अवधि को पुनः छह माह के लिए विस्तारित किया गया है। अब संबंधित मुतवल्ली 15 फरवरी 2026 तक वक्फ संपत्तियों का पूरा विवरण ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें – भीषण ठंड व शीतलहर के चलते गोरखपुर में कक्षा 1 से 10 तक के विद्यालयों में 2 व 3 जनवरी को अवकाश

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद देवरिया सहित प्रदेश के सभी जिलों में स्थित वक्फ संपत्तियों के मुतवल्लियों से अपील की है कि जिन संपत्तियों का पंजीकरण या विवरण अपलोड पहले चरण में किसी कारणवश शेष रह गया था, वे इस अवसर का लाभ उठाएं और निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से पूरा करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पोर्टल पर सही और पूर्ण जानकारी अपलोड होने से वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता, सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित होगा। साथ ही, भविष्य में किसी भी प्रकार के कानूनी या प्रशासनिक विवाद से बचाव में भी यह प्रक्रिया सहायक सिद्ध होगी।

ये भी पढ़ें – ईरान में खामेनेई विरोधी प्रदर्शन तेज, सात लोगों की मौत; जानिए बवाल की असली वजह

प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि निर्धारित तिथि के बाद पुनः समय-सीमा बढ़ाने पर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा, ऐसे में मुतवल्लियों को समय रहते कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments