February 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महाकुंभ भगदड़ में मृत व घायलों की सूची सार्वजनिक करे सरकार – रामजी गिरि

सूची सार्वजनिक करने की मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने के दौरान मृत व घायल श्रद्धालुओं की सूची को सार्वजनिक करने में हो रहे देरी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को सौंपा। इस दौरान सम्बोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ में भगदड़ मचने से मृत व घायल श्रद्धालुओं की सूची घोषित करने में देरी कर वास्तविक आकंड़ों को छिपाने की कोशिश कर रही है। जो संख्या बताया जा रहा है उससे अधिक लोगों के मरने व घायल होने की आशंका है। सूची जब जारी हो जाएगी तो इस आकंड़ों के बाद जो भी श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ में जाने के बाद घर वापस नहीं हुए हैं उनके परिजन उन्हें ढूंढने में सफल होंगे, और सही संख्या भी सामने आ जाएगी। भाजपा सरकार के सारे दावे भगदड़ के बाद खोखले साबित हो गए हैं। कांग्रेस का एक एक नेता व कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की मदद करने को तत्पर है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुकुन्द भाष्कर मणि त्रिपाठी,आनन्द देव गिरि, समीर पांडेय, सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी राजन,दीनदयाल यादव,मार्कण्डेय मिश्र, प्रेमलाल भारती जयप्रकाश पाल,मनोज मणि त्रिपाठी,जवाहर लाल बरनवाल, धर्मेन्द्र पांडेय, सुबाष राय सैंथवार,रामप्रवेश सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।