
रतासिया कोठी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के व्रमदेव चौराहा/फफेलिआ मोड से बिहार सिवान जिले के मैरवा प्रखण्ड कार्यालय को जाने वाली मुख्य पिच सड़क ने मरम्मत के अभाव में जगह जगह गढ्ढे का रूप ले लिया है जो सम्पर्क मार्ग पर बिखरे हुए कंकृट इस राह चलने वाले राह गिरों के लिए जानलेवा बना हुआ है। जो आए दिन ही कभी भी किसी भी रह रह गिर की दुर्घटना हो जाया करती है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक
आए दिन भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के व्रमदेव चौराहा/फफेलिया मोड से बिहार सिवान जिले के मैरवा प्रखण्ड कार्यालय को जाने वाली मुख्य पिच सड़क ने मरम्मत के अभाव में जगह जगह गढ्ढे का रूप ले लिया है जो सम्पर्क मार्ग पर बिखरे हुए कंकृट इस राह चलने वाले राह गिरों के लिए जानलेवा बना हुआ है। जो आए दिन ही कभी भी किसी भी राह गिर पर रह रह कर भारी पड़ जाया करता है वहीं जब दुर्घटना हो जाया करती है। तब लोग सड़क विभाग के जिम्मेदारों को कोसते नजर आते हैं बता दें कि इस सड़क की करीब आधी भाग यूपी एवं अन्य बिहार सीमा के अंर्तगत आती है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!