भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के एक बड़े समाज सेवी दयानंद भाई को पैदल रस्ते मुख्य मार्ग से जाते देख कर भावुक हुए बिन नहीं रह सके भाटपार रानी के राजनीति में अपनी अलग पहचान एवं सभी के दुख सुख में साथ खड़े रहने वाले विधान सभा भाटपार रानी चुनाव लड़ चुके समाज सेवी अश्वनी सिंह, साथ में मौजूद रहे समाज सेवी मंटू यादव जब अपने वाहन से जा रहे थे कि।
पैदल रस्ते जाते समाज सेवी दयानंद भाई को सम्मानित करने गाड़ी पर ले गए किए सम्मानित
बताते चलें कि अश्वनी सिंह के द्वारा भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में स्थित प्रत्येक जन समस्याओं को लेकर बिना राज नैतिक लाभ के संघर्ष करते रहने वाले समाज सेवी दयानंद कुशवाहा को अंग वस्त्र जूता मौजा मिठाई और ठंड के लिए गर्म कपड़े आदि सहित आर्थिक सहयोग देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके द्वारा सरकार एवं अधिकारी, कर्मचारी से यह अपेक्षा भी व्यक्त किया गया है कि। ऐसे समाज सेवी जो कि बिना राजनैतिक लाभ के समाज हित में संघर्ष करते आए हैं उन्हें और उनके जैसे अन्य को पहचान कर उनके संघर्षों को महत्व दिया जाए तभी असली जन जन के जन सुराज का सपना सही मायने में साकार रूप में स्थापित हो सकेगा।
अश्वनी कुमार सिंह ने खुद ही ऐसे समाज सेवी को अपने वाहन पर बैठाया और खुद के घर ले जा कर सम्मानित कर ऐसे समाज सेवी को जो सम्मान किए हैं। वह काबिले तारीफ है जिसकी प्रशंसा चहुंओर हो रही है बताते चलें हाल फिलहाल में कुछ ही दिनों पहले समाज सेवी द्वारा बनकटा रेलवे स्टेशन पर मौर्य, बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए स्थानीय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव सहित आम जनता के साथ में सात रोज तक धरना प्रदर्शन किया है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि