राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भवन हैंडओवर हुआ नहीं, जर्जर हो गया
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। एक करोड़ 71 लाख 96 हजार की लागत से बना राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का भवन हैंडओवर नहीं होने से बेकार हो रहा है। करीब आठ साल पहले बना यह भवन जर्जर अवस्था में हो चुका है। भवन से सट कर छप्पर डालकर अवैध कब्जा भी कर लिया गया है। दूसरे के भवन में कॉलेज का संचालन हो रहा है।
शासन की तरफ से कक्षा छह से दस तक की छात्राओं की पढ़ाई के लिए वर्ष 1989 में सलेमपुर को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मिला। जगह के अभाव में उस वक्त अपना निजी भवन नहीं बन सका। इसके बाद नगर के भरौली वार्ड में आठ सौ चौहतर रुपये के एक किराए के मकान में पठन-पाठन का कार्य शुरू हुआ। लगातार 14 वर्ष किराए के मकान में रहने के बाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अहिरौली लाला में संचालित किया गया। अब वर्तमान में सलेमपुर स्थित सरवार संस्कृत महाविद्यालय में संचालित हो रहा है । इस राजकीय कन्या विद्यालय के भवन के संदर्भ में सलेमपुर के कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों और कई समाचार प्रतिनिधियों ने समय समय पर खबर प्रकाशित कर मांग किया लेकिन इस भवन और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पर किसी जनप्रतिनिधि और किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है । इस भवन को देखने से ही लग जाता है की इस भवन के निर्माण में बड़ा खेल हुआ है और कही न कही ये राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का भवन भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा है ।
मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश" बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बहराइच जिले…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल…
सरयू में जल भर शुरू किया अखण्ड हरि कीर्तन, आज महाप्रसाद का आयोजन बरहज/देवरिया(राष्ट्र की…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर,2025 से 02 नवम्बर,2025 तक…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l चकखान गांव में बुधवार को बकरी के बच्चे को लेकर हुआ…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत…