July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोरखपुर: सीडीओ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी गैरहाजिर


गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने शुक्रवार सुबह विकास भवन के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने ऐसे सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका की जांच की और आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों की समीक्षा करते हुए समयबद्ध निस्तारण का आदेश दिया। कुछ शिकायतकर्ताओं से उन्होंने फोन पर बात कर फीडबैक भी लिया।

सीडीओ ने पंचायती राज, कृषि, समाज कल्याण, युवा कल्याण, सहकारिता समेत कई विभागों में जांच की। लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया।