July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बारात में गोंडउ नाच की धूम, लोगो ने खूब आनन्द लिया

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगरपालिका स्थित पटेल नगर के जहाज घाट में आई बारात में परम्परागत गोंडउ नाच का लोगो ने खूब आनन्द उठाया। लोग बताते हैं कि गोंड समाज मे इस परम्परागत नृत्य का बड़ा ही महत्व हैं, जहाँ आज समाज भौतिकता के आगोश में समाता जा रहा है, वही हिंदुस्तान में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी रीति रिवाज, संस्कृति,व सभ्यता को बचाकर रखें हैं।