गोल्ड लोन कार्यालय में दिनदहाड़े डकैती, 9.5 लाख रुपये की नकदी लूटी - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोल्ड लोन कार्यालय में दिनदहाड़े डकैती, 9.5 लाख रुपये की नकदी लूटी

गुरुग्राम। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। ऑडिटर बनकर आए पांच हथियारबंद लुटेरों ने कर्मचारियों को बंदूक के बल पर बंधक बनाया और करीब 9.5 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, कार्यालय कर्मचारियों ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि लुटेरे सोने के आभूषण भी ले गए या नहीं।

घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-5 थाना प्रभारी सुखबीर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेड लगाकर सघन जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।