शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) गोगेपुर चौराहे पर गोगेपुर चौराहा हाई मास्ट लाइट समस्या पिछले चार वर्षों से जस की तस बनी हुई है। जैतीपुर गढ़िया रंगीन कस्बे के इस महत्वपूर्ण चौराहे पर पूर्व सांसद कृष्णा राज के कार्यकाल में हाई मास्ट लाइट लगाई गई थी, ताकि पूरे क्षेत्र में रोशनी फैले और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। लेकिन चार साल से यह लाइट बंद पड़ी है, जिससे चौराहा हर रात घोर अंधेरे में डूब जाता है।
ये भी पढ़ें –राष्ट्र की धरोहरों का अविस्मरणीय योगदान
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गोगेपुर चौराहा हाई मास्ट लाइट समस्या को ठीक कराने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों और राजनीतिक दलों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण धर्मवीर, बृजेश, सलीम और अन्य लोगों ने कहा कि नेताओं द्वारा विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, मगर गढ़िया रंगीन क्षेत्र की इस अहम जरूरत की लगातार अनदेखी समझ से परे है।
ये भी पढ़ें –जानें कैसा रहेगा आज का दिन सभी 12 राशियों के लिए
अंधेरे के कारण राहगीरों, दुकानदारों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुर्घटना की आशंका भी हमेशा बनी रहती है, क्योंकि ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के बावजूद रोशनी का इंतजाम नहीं है। स्थानीय लोग कहते हैं कि यदि हाई मास्ट लाइट दुरुस्त हो जाए तो चौराहा फिर से रोशन हो सकता है और लोगों को राहत मिलेगी।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों से तत्काल गोगेपुर चौराहा हाई मास्ट लाइट समस्या का समाधान कराने की मांग की है, ताकि अंधेरे में डूबे इस चौराहे पर रोशनी बहाल हो सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
