December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भगवान भक्त के बस में हैं ,भक्ति से पाया जा सकता है– अमृता त्रिपाठी

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा बाजार में चल रहे श्री श्री रूद्र मृत्युंजय महायज्ञ के तीसरे दिन अयोध्या से पधारी स्वर कोकिला अमृता त्रिपाठी भक्ति की गंगा बहाते हुए उन्होंने कथा के माध्यम से कहा कि अगर भक्ति से भगवान को पाना बहुत ही आसान है ,आप जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल मिल जाएगा।भक्त के बस में भगवान रहते हैं , कथा के माध्यम से अयोध्या के राजा महाराज दशरथ जी का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि उनके भक्ति का ही देन रहा कि भगवान राम को उनके घर जन्म लेना पड़ा क्योंकि भगवान भक्त के ही बस में रहते हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पिंटू निगम, सचिन कुमार गुप्ता, दिलीप पांडेय, विनोद वर्मा सहित तमाम ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।