Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedCBI का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नोटिस देना दर्शा...

CBI का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नोटिस देना दर्शा रहा मोदी सरकार हताशा ,घबराहट और निराशा में जा चुकी है -अखिलेश सिंह

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)मोदी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को CBI की नोटिस देना इस बात का धोतक है कि मोदी सरकार हताशा घबराहट और निराशा में जा चुकी है ।
उक्त बातें अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व विधायक रुद्रपुर ने कहाँ उन्होंने आगे कहां इंडिया गठबंधन से भाजपा डरी हुई है केंद्र के सरकार द्वारा अपनी जाँच एजेंसियों के माध्यम से गठबंधन के नेताओं को प्रताड़ित करने और डराने का जो प्रयास कर रहे हैं उनसे कोई अब डरने वाला नहीं है ।
श्री सिंह ने कहा की गठबन से खुद अब ये सरकार ही डरी हुई है।अब तो उसे यह आभास हो चुका है कि जनता उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भारी पराजय देने जा रही है ।
विगत दस वर्षों में मोदी जी की कोई उपलब्धि नहीं है सिर्फ़ झूठे सब्ज़बाग़ दिखाना और विपक्ष को प्रताड़ित कर उन पर झूठे आरोप लगा कर इसकी बदौलत अब सत्ता मे वापसी होना नामुमकिन है । उनके मंसूबों पर मतदाता पानी फेरने के फिराक में है।
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता BJP के किसी भी दबाव या प्रताड़ना से डरने वाला नहीं है ।
बार बार विपक्ष को डराने का प्रयास ही यही बताता है कि मोदी सरकार कितनी डरी हुई है ।और डरी हुई सरकार का जाना तय हो चुका है ।
अब विपक्ष ने मान लिया है चाहे कोई डर भाजपा सरकार दिखाये कोई जनता की लड़ाई लड़ना बंद नही करेगा और दूनी ताक़त से विपक्ष मोदी सरकार को सत्ता से हटाने की तैयारी कर ली है व हटा कर ही दम लेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments