बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) रंजू सिंह महाविद्यालय में आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने एक से एक रंगोली बनाईं। प्रथम वर्ष में अनीशा, निशा, प्रिया, कुमकुम की टीम प्रथम रहा । द्वितीय वर्ष में अंजली, निशा, पूजा, निगम की टीम प्रथम स्थान पर रही, तथा तृतीय वर्ष में आरती, श्रुति, बबिता की टीम प्रथम रही।
निर्णायक मण्डल में मुख्यरूप से आराधना सिंह, अभय पाण्डेय, राखी रावत, पूनम मिश्रा, विनोद सिंह, बलराम तिवारी, नवनीत रावत ने छात्राओं की रंगोली को देखकर निर्णय दिया,
कार्यक्रम में संजना, अनपूर्णा, दीपा, प्रियम, अंकिता, अञ्जलि, रिंकी, ज्ञानती आदि ने प्रतिभाग किया।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती