कुलपति की अध्यक्षता में कार्य परिषद ने पदक विजेताओं तथा डिग्री धारकों के नाम पर लगाई मुहर
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43 में दीक्षांत समारोह में कुल 138 पदक जिसमें 55 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक तथा 83 डोनर्स पदक प्रदान किए जाएंगे।
महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में 30 अगस्त को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में 55 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक विजेताओं में 47 छात्राएं (85.46%) शामिल हैं।
कार्य परिषद की मुहर
विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पदक विजेताओं तथा डिग्री धारकों के नाम पर अपनी मोहर लगा दी है। कार्य परिषद ने विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी एवं सीईओ राधिका गुप्ता के नाम की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही राधिका गुप्ता को डी. लिट की मानद उपाधि दिये जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की।
166 शोधकर्ताओं को पीएचडी की उपाधि
इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में 166 शोधकर्ताओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी जिसमें 70 छात्राएं तथा 96 छात्र शामिल है।
सत्र 2023-24 में 87,359 विद्यार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधि
इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में सत्र 2023-24 में 87,359 विद्यार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान की जाएगी जिसमें 57,723 छात्राए (66.08%) शामिल है। इसमें विश्वविद्यालय परिसर के 6793 तथा महाविद्यालयों के 80566 विद्यार्थी शामिल है।
दीक्षांत समारोह के परिधान को स्वीकृति
कार्य परिषद ने दीक्षांत समारोह में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के लिए विद्या परिषद द्वारा स्वीकृत परिधान के प्रस्ताव पर भी अपनी मोहर लगाई। शिक्षकों के लिए ऑफ व्हाइट कुर्ता पजामा तथा शिक्षिकाओं के लिए ऑफ वाइट साड़ी का चयन किया गया है। इसके साथ ही छात्रों के लिए व्हाइट कुर्ता पजामा तथा छात्राओं के लिए येलो साड़ी के साथ रेड ब्लाउज परिधान तय किया गया है।
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर