January 10, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शादी का झांसा देकर किशोरी भागने का आरोप

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को शादी का झांसा देकर एक युवक द्वारा भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले मे तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किशोरी के पिता ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव का ही घनश्याम साहनी ने उसकी लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया जिसमे उसके भाई ने भी सहयोग किया और सिंदुरिया तक छोड़ने आया था। पीड़ित जब उसके घर जाकर पूछा तो उसके पिता गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित पिता ने तीनो आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की मांग किया है।पुलिस ने केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।