देवरिया (राष्ट्र की परम्परा ) भागलपुर में घाघरा नदी का जलस्तर मंगलवार की सायं से लगातार बढ़ रहा है आज भी थमने का नाम नही ले रहा है आज सुबह लगभग 6:00 बजे तक 71.50 बढ़कर हो गया था। जो कि अब तक का सबसे भयावह मंजर है याद है कि 1998 में जब जनपद देवरिया में सलेमपुर,मईल बकुचि,पैना,अङिला,देवसिया,बरहज आदि इन जगहों पर घाघरा नदी का पानी तबाही मचा दिया था, उस समय घाघरा नदी का जलस्तर 71.32 था।
इस बार के घाघरा का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाने के कारण रुद्रपुर बरहज भागलपुर बलिया कापरवार घाट आज के क्षेत्र घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण जलमग्न हो गए हैं शासन और प्रशासन द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तरह चाक-चौबंद है, जिससे की बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाए। अन्य समाज सेवी संस्थान भी इस राहत कार्य में अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती