
(राष्ट्र की परम्परा के लिए रंजना की रिपोर्ट )
रक्षाबंधन जैसे खास मौके पर हर महिला चाहती है कि वह खूबसूरत और आत्मविश्वासी दिखे। लेकिन त्योहार से पहले पार्लर में भीड़, समय की कमी और महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स कई बार परेशानी बन जाते हैं। ऐसे में घर पर ही आसान और प्राकृतिक तरीके से फेशियल करके आप पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं।
क्यों जरूरी है घर पर फेशियल?
त्योहारों से पहले पार्लर में लंबी लाइनों के अलावा ब्यूटी ट्रीटमेंट पर भारी खर्च भी करना पड़ता है। कई बार इस्तेमाल होने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से स्किन पर रैशेज, एलर्जी या दाग-धब्बे तक हो जाते हैं। जबकि घर पर किया गया फेशियल न केवल सुरक्षित होता है, बल्कि जेब पर भी हल्का पड़ता है।
रक्षाबंधन से एक सप्ताह पहले करें यह फेशियल
विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर आप फेस्टिवल से करीब 6–7 दिन पहले फेशियल करती हैं, तो स्किन को प्राकृतिक निखार पाने और सेट होने का समय मिल जाता है।
घर पर फेशियल करने का आसान तरीका
- क्लेंजिंग: चेहरे को माइल्ड फेस वॉश या कच्चे दूध से साफ करें।
- स्क्रबिंग: ओट्स पाउडर, शहद और दही का मिश्रण बनाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें, जिससे डेड स्किन हट जाए।
- स्टीम: चेहरे पर 5–7 मिनट भाप लें, ताकि पोर्स खुल जाएं।
- मसाज: एलोवेरा जेल या ऑलिव ऑयल से हल्की मसाज करें, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़े।
- पैक: मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और हल्दी का पेस्ट लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें।
फायदे:
स्किन को नेचुरल ग्लो मिलेगा
डेड स्किन और धूल-मिट्टी साफ होगी
बिना केमिकल स्किन हेल्दी और सॉफ्ट बनेगी
समय और पैसे दोनों की बचत होगी
इस रक्षाबंधन, अपने लुक को खास बनाने के लिए पार्लर की भीड़ और खर्च से बचें, और अपनाएं यह घरेलू व सुरक्षित फेशियल तरीका।
More Stories
फर्जीवाड़ा, धमकी और नकली नोटों के गोरखधंधे में फंसा सपा का जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह गिरफ्तार
बलिया में बिना सूचना के पुल का उद्घाटन, मंत्री दयाशंकर सिंह भड़के – PWD अधिकारियों को लगाई फटकार
लोक प्रिय सांसद की केक काटकर मनाई गई जयंती