Wednesday, October 29, 2025
Homeराजनीतिक खबरेगहलोत ने साधा निशाना, कहा- गुजरात में बीजेपी का हो रहा सफाया

गहलोत ने साधा निशाना, कहा- गुजरात में बीजेपी का हो रहा सफाया

नईदिल्ली एजेंसी।जरात में विधानसभा चुनावों की घोषमा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार गुजरात आ रहे हैं। वे सूरत और राजकोट में पार्टी की दो रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार के लिए अभी तक कांग्रेस पार्टी का कोई बड़ा नेता गुजरात नहीं आया है। वहीं गुजरात चुनाव को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कि  उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का यहां(गुजरात) आना बढ़ गया है। उन्हें लगता है कि बीजेपी का सफाया हो रहा है, इसलिए उनके आने का सिलसिला बढ़ गया।

राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं और यात्रा देश के हर राज्य के लिए है, जिसमें गुजरात भी शामिल है। वे देश के मुद्दों को हर तरीके से उठा रहे हैं। अब राहुल गांधी यहां आ रहे हैं तो वे अपनी बात भी रखेंगे। अशोक गहलोत ने कहा कि यह(श्रद्धा हत्याकांड) एक दुर्घटना है, इसे नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं। सदियों से अंतर धर्म में शादियां होती हैं यह नई बात तो नहीं है। लेकिन आपने एक कौम को एक धर्म को टारगेट बना दिया है, उसके आधार पर राजनीति हो रही है। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments