November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गायत्री शक्तिपीठ घुसरी में होगा तीन दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) 1992 में स्वच्छ मन, व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण एवं सभ्य समाज निर्माण के उद्देश्य से देवरिया जिले के घुसरी मिश्र गांव में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से स्थापित गायत्री शक्तिपीठ पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रबोधिनी एकादशी “देवोत्थान एकादशी” के अवसर पर तीन दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया है।
शक्तिपीठ के व्यवस्थापक पंडित दरोगा मिश्र ने बताया कि दो एवं तीन नवंबर को दो दिवसीय अखंड गायत्री जप होगा। अगले दिन चार नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी के दिन नौ कुण्डीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया है। उसी दिन सायं शक्तिपीठ के साथ-साथ विभिन्न नगरों व गांवों के घरों व देवालयों में इक्यावन हजार दीप श्रृंखला प्रज्जवलित कर वृहद् दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा, जबकि दोपहर में यज्ञ पश्चात् भोजन प्रसाद एवं फलाहार वितरण का कार्यक्रम निश्चित है।