Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedफाजिलनगर को 96 रनों से पराजित कर गौरीनगर ने जीता उद्घाटन मैच

फाजिलनगर को 96 रनों से पराजित कर गौरीनगर ने जीता उद्घाटन मैच

चतुर्थ जयहिंद क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम दिन

उत्कृष्ट प्रदर्शन के बूते गौरीनगर के रानू चुने गए मैन आफ द मैच

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहा स्थित खेल मैदान में जयहिंद क्रिकेट क्लब बंगरा दुमही के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ जयहिंद क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में, गौरीनगर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में फाजिलनगर को 96 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर अगले दौर में जगह बना ली।
बुधवार को खेले गए प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बाबा स्पोर्ट्स क्लब फाजिलनगर ने टास जीतकर कर लकी क्रिकेट क्लब गौरीनगर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए गौरीनगर की टीम ने 15.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। बल्लेबाज रानू 26 गेंद में चार छक्कों की मदद से 36 रनों का योगदान दिया। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाजिलनगर की टीम
महज 7.5 ओवर में 55 रन के स्कोर पर आउट हो गई। गौरीनगर ने फाजिलनगर को 96 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। रानू को मैन आफ द मैच चुना गया। कामोद कुमार व सेराज अंसारी ने अंपायरिंग, कृष्णा कुमार ने स्कोरिंग व भोला कुमार ने कमेंट्री की। इसके पूर्व मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि राहुल जायसवाल व विशिष्ट अतिथि बीडीसी संघ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान आयोजक अरविंद उर्फ भीम भारती, निजाम अंसारी, करन कुमार, सुशांत, सोहित, तौफीक, करन कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments