Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़पुलिस और बदमाश के बीच चली गोलियो से घायल हुए गैंग लीडर

पुलिस और बदमाश के बीच चली गोलियो से घायल हुए गैंग लीडर

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) जहानागंज थाना क्षेत्र के धनहुआ नहर पुलिया के पास बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
थानाध्यक्ष विनय कुमार सिह को मुखवीर से सूचना मिली कि बदमाश संतोष सिंह पुत्र स्व0 चन्द्र प्रकाश सिंह निवासी तिलहुवां थाना निजामाबाद, उम्र करीब 45 वर्ष, सतिश सिंह उर्फ छोटू पूत्र स्व0 प्रदिप सिंह निवासी धनहुवां थाना जहानागंज, उम्र करीब 20 वर्ष, मिथलेश कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी गौसपुर थाना निजामाबाद, उम्र करीब 25 वर्ष, बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर धनहुवां पुलिया थाना जहानागंज की ओर जा रहे है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष जहानागंज विनय कुमार सिंह मय फोर्स धनहुआ पुलिया पर चेकिंग करने लगे, उसी समय एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बहुत तेजी से आती हुई दिखायी दी। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया,जवाबी कार्यवाही में उक्त बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। दो अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गए। पूछताछ में बदमाश की संतोष सिंह पुत्र चंद्र प्रकाश सिंह निवासी तिलहुआ थाना निजामाबाद के रूप में पहचान हुई। बदमाश मोबाइल टावरों से बैट्री व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाला 25 हजार रुपये का इनामिया व गैंग का लीडर है। बदमाश के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments