Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशफोरलेन पर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

फोरलेन पर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पांच लुटेरे गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद

गोरखपुर(राष्ट्र क़ी परम्परा)l चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत सक्रिय लुटेरों के गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। थाना प्रभारी सूरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लूट की दो मोटरसाइकिल के साथ पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी सुनसान फोरलेन इलाकों में राहगीरों से मोबाइल और मोटरसाइकिल लूटकर नंबर प्लेट बदल देते थे और गाड़ियों को गैर जनपदों में बेचने का काम करते थे।गिरोह का सरगना चंदन निषाद बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ये सभी अभियुक्त सुनसान स्थानों पर वारदात कर इलाके में दहशत फैलाने का काम कर रहे थे।प्रेस वार्ता में एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने खुलासा किया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में काजू निषाद उर्फ रॉनी, आजाद निषाद उर्फ विद्दू, अरुण निषाद, चंदन निषाद और गौतम निषाद उर्फ पिंटू शामिल हैंl सभी महुआपार, थाना सहजनवां के निवासी हैं। इनके कब्जे से लूटी गई दो मोटरसाइकिल और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई हैं।
एसपी जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 31 अक्तूबर को गीडा से लौट रहे युवक से मोटरसाइकिल लूटने के दौरान अभियुक्त गौतम निषाद का आधार कार्ड गिर गया था, जिससे पुलिस को गिरोह तक पहुंचने में मदद मिली। पूछताछ में अभियुक्तों ने 6 सितंबर और 31 अक्तूबर की लूट की घटनाओं को कबूल किया है।
दोनों ही मामलों में थाना चिलुआताल में मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्तों के खिलाफ धारा 309(6), 310(2), 317(3), 126(2), 352 भा.न्या.सं. के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मजनू चंदन नारायण, निरीक्षक सुनील कुमार राय (एंटी थेफ्ट प्रभारी), उ0नि0 राजमंगल सिंह (एसओजी प्रभारी) सहित पुलिस बल के अन्य सदस्य।
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम की सतर्कता से एक सक्रिय लूट गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। अभियुक्तों से पूछताछ में अन्य घटनाओं के खुलासे की संभावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments